Posts

Showing posts from August, 2020

Ehsaas

Image
असर तुम्हारी सोच का हम पर इतना गहरा पड़ा एहसास खुद के होने का खुद पर ही भारी पड़ा    हम उनकी नज़रों में कभी तो उठेगें इस सोच से भी अब तो हम गिर चुके हैं  

Inspiring

Image
 

feeling of love

Image
 

anubhav

Image
नजाने ज़िन्दगी ने कब बड़ा कर दिया जिसका ख्वाबों में भी ना था निशान उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया दबा दिए थे जो दर्द भरे लम्हें जब चाहा ज़िन्दगी ने उन्हें हरा कर दिया और जिस दिन चाहतों के बीज बोने छोड़े उस ही दिन दामन उम्मीदों के साथ खड़ा कर दिया   ज़िन्दगी के अजब से पहलू से वो आज टकराती है जिस चाकू से उसे भी मोहब्बत थी आज उसमें जाने से कतराती है उड़ान के नए परवी अब बनाती है कभी उड़ती है गिरती है। पर ज़माने के ड से अब नहीं घबराती है। वजह वो भी अब उड़ना चाहती है।  

अनुभव

Image
ज़िन्दगी में ख्वाब हैं  तो हम हैं  उन्हें पूरा करने की कशिश है  तो समझो जिंदगी में दम है मैं समझ नहीं पाई तुम्हारे इश्क के इस अंदाज़ को दोस्ती में छिपे मोहब्बत के अफताब को हर रंग में थे तुम लम्हों के क्षण में थे तुम बिछड़ गई तो नज़र आया मैं कितनी खुश नसीब हूं जो तुम्हारे जैसा हमसफ़र है पाया  

सच्ची बातें ...अनुभव

Image
पैदाइश और परवरिश  हम दोनों में ही उलझ कर रह गए  लडकी बने हैं ना  बस इसलिए सो गए और जिसने जैसे चाहा वैसे ही बेह गए सोच सोच कर थक गया था  मैं कैसे- हां कैसे इन हालातों में  बच गया था  क्या ये सच है? कि मैं वक़्त को जचा हुआ था ???  या वाक्य किसी अपने के आशीर्वाद से ढका हुआ था  इस सवाल के जवाब ने मेरा नज़रिया बदल दिया था  जिस जिसने मुझे प्यार से देखा  अब से मैं संग उसके चल दिया था   

Life experience

Image
वो हमसे क्या शिकवा करेंगे  अब हमने तो पहले ही स्वीकार रखा है  हमारा ही कसूर है सब  आंसुओं कि ख्वाहिश थी  मैं बरसुं  हमने तड़पाया उन्हें  सज़ा अब मैं उनके लिए तरसुं  उन्हें आज भी अपने एहम से प्यार है  पर हमें अब बेवजह उनकी बात मानने से इंकार है  रास्ते उनके अकड़े हुए हैं  तो कोई बात नहीं  अब हम भी अपने फैसलों से जकड़े हुए हैं  

love

Image
है आहट मुझे तेरी सांसों की है  चाहत मुझे तेरी बाहों की  मिलता सुकून मुझे तेरी गुफ्तगू में है  इबादत मुझे तेरी राहों की  तू कर इंकार ना कर मुझे स्वीकार  बस इस लायक रखना  जब तक हो सांसे करता रहूं तेरा दीदार  तुम वक़्त निकाल कर आओ तो सही  हम इंतज़ार में उम्मीद लिए बैठे हैं  तुम नज़र में बसे हो वजूद लाओ तो सही  हम तस्वीर में बसी तुम्हारी मूरत लिए बैठे हैं  केह देंगे सब ज़्यादा नहीं लेंगे अब वक़्त  बस यूं मन में दबाए जाना नहीं चाहते  कुछ लम्हें मेरे नाम कर दो  हम उन लम्हों में मन का सार  कहना है चाहते  

inspiring

Image
एक काफ़िला खुवाबो ने बनाया है एक खुदा के घर से लिख कर आया है फर्क इतना है जो मिला है उसमें गिला है जिसकी चाहत है उसमें संसार मिला है वो कहते हैं कि हम बेचैन रहते हैं हर वक्त और हमारा कहना बेचैन हैं। इसलिए ही तो चल रहे हैं वरना थम चुके होते अब तक रास्ते ढूंढने से मिलते हैं मिले मिलाएं रास्तों पर मेहनत के फूल नहीं खिलते हैं   

मोरिया रे बापा मोरिया गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभ कमानाएँ

Image
 

reality of life

Image
 

महोब्बत

Image
मैंने आंखों में उसके एक तराजू देखा है मैंने खामोशी में भी उसकी एक जादू देखा है वो बिन कहे मुझे सवालों के कटघरे में छोड़ जाती है मैंने कशिश में उसकी खूबसूरत जहां देखा है।  आजा फिर एक बार झूम लें  प्रकृति फिर आईं हमसे मिलने  चल उसे चूम लें  

love for nature

 

ehsaas

Image
 

inspiring

Image
वो जीने की ख्वाहिश को बार बार जिंदा कर देते है  उनके औरे में  ऐसी कशिश है मुलाकात के चंद लम्हों में हर प्यास की बारिश कर देते हैं कोई दिल का पता पूछता है  तो मैं चांद दिखा देती हूं  ख्वाबों संग उड़ती हूं  हौसलें साथ हों  तो मैं रास्तों पर से  हर बांध गिरा देती हूं 

anubhav

Image
निकल पड़ा हूँ अकेले अब खुद की है तलाश रहकर महफिलों में अपनों की रह जाता है हताश दिल की बयां करू तो भी नहीं मिलता वो एहसास जिसकी है तलप मुझे मैं ढूंढू अब वो खास अनजान हूं जिसकी परछाई से मैं खुद में हूं अब या उस सुकून वजूद में कभी देखा नहीं कभी मिला नहीं फिर भी चला रहा हूं अपने मकसूद में   वे हमें बर्दाश्त करते रहे  और हम उन्हें बार-बार  निराश करते रहे मैं अपनी  तकलीफ बताऊंगी  तो तुम सह नहीं पाओगे  मैं वजूद खो कर  रहने का दम रखती हूं  तुम ऐसे रह नहीं पाओगे जानने के बाद भी मैं  सिर झुका कर चल पडूंगी  क्या तुम जानने के बाद झुक पाओगे??  

anubhav

Image
चेहरे की मुस्कुराहट उनकी  दिल में खलबली मचाती है  जिस भाषा से कभी परिचय ही ना था  मोहब्बत उस भाषा का हुनर खुद ब खुद सिखा जाती है  जो लोग अपनो के साथ खेलते हैं वो वक़्त आने पर तन्हाइयां झेलते हैं  और जो लोग अपनो के लिए खिलते है  वो वक़्त आने पर अपनों के बीच ही मिलते हैं   

HAPPY INDEPENDENCE DAY 2020

 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामानएं 2020 जय हिंद ... जय भारत

Image
 

inspiring

Image
बरसते थे सावन कभी मोर भी इतराता था एक वक़्त था जब भारत का गीत हर कोई गुनगुनाता था आज चलते हैं अपने ही देश में मुसाफिर बन कर भूल कर वो प्रेम जब हर कोई मिट्टी से तिलक लगाता था आखिर ऐसा क्या बोला वक़्त या इंसान लगाया जा सकता है अनुमान sonalinirmit  

life experience

Image
खुद को तराश रहा हूं अब  क्योंकि वक़्त की मार ने  बस ये ही सिखाया है  जिसने बदलाव लाने के लिए खुद को बदला है  जहां उसी के पीछे चल कर का आया है किसी ने हमसे सवाल किया  तुम पहले तो कभी  किसी बात का पलट कर जवाब नहीं देते थे  तो अब क्यों  मैंने जवाब दिया  तब मैं गुमराह था  मेरे आज में अब मैं हूं              कुछ गलतियां हो गई थी हमसे भी अनजाने में  शायद इसलिए दो पल लग गए थे  मुस्कुराने में  ज़िन्दगी में कुछ नहीं छुप ता छुपाने से  और ज़रूरी नहीं समझे गा आपको जमाना मन की बात बताने से  तो अनुभव ने बताया वक़्त ही सच्चा साथी है  वक़्त आने पर तराजू पर बिठा  सब बता देता है  कर्म से बढ़ कर कुछ नहीं वक़्त पर समझ देता है sonalinirmit  

जय जय श्री राधे राधे

Image
हे कृष्णा .  जग का उद्धार करो  हमें क्षमा कर  एक बार फिर प्यार करो हमें सबक मिल गया है  हम अब गलती नहीं दोहराएंगे  प्राकृतिक जीव जंतु को वादा है अब हम नहीं सताएंगे  माता पिता का करेंगे सम्मान  हे प्रभु जग का  करो कल्याण राधे राधे जय जय श्री राधे सादे रहो ताज़े रहो तुम सूर्य को क्या प्रकाश दिखाओगे तुम उसको इर्द गिर्द रहने वाले एक झोंके के बराबर भी नहीं हो तुम स्वयं को उससे तुलना अंधेरे से क्या मिलवाओगे तुम तो उसके करोगे तो खुद को मिट्टी में मिलवा ओ