inspiring

वो जीने की
ख्वाहिश को
बार बार
जिंदा कर देते है
 उनके औरे में 
ऐसी कशिश है
मुलाकात के चंद लम्हों में हर प्यास की बारिश कर देते हैं



कोई दिल का पता पूछता है
 तो मैं चांद दिखा देती हूं
 ख्वाबों संग उड़ती हूं 
हौसलें साथ हों 
तो मैं रास्तों पर से 
हर बांध गिरा देती हूं 


Comments