Posts

Showing posts from May, 2018

तूफ़ान की आंधी मेरा तिनका तक न उडा पाई एक तूने क्या छोड़ा मैंने ज़िन्दगी बिखिरी पाई

तूफ़ान की आंधी मेरा तिनका तक न उडा पाई एक तूने क्या छोड़ा मैंने ज़िन्दगी बिखिरी पाई 

नज़्में में लिख पाता हूँ तेरे ही वजूद से

तेरी चाहत का चढ़ा अजब सा फितूर है जीना है बस अब वहां जहाँ तेरा सुरूर है , नज़्में में लिख पाता हूँ तेरे ही वजूद से तेरा  मेरा रिश्ता जैसे छाऊ और धुप से , मन लगाता नहीं खुद ब खुद लग जाता है जहाँ भी जाऊँ बस तू ही नज़र आता है ............

इस आग में कूदे बिना रह भी नहीं पाउँगा

शामें भीगी गई. थी राते सूखी सूखी सुबह का सवेरा बना अँधेरा और दोपहर को मजबूरियों ने जैसे घेरा सिर्फ एक तुझसे जुड़ा हूँ तो इस मोड़ पे खड़ा हूँ तुझ में मिल गया तो सोच नहीं पा रहा ग़ुम जाऊंगा या खिल जाऊंगा पर अंजाम जो भी हो इस आग में कूदे बिना रह भी नहीं पाउँगा

जिस दिन कदम उठा लेंगे जहाँ चाहे जमा लेंगे .........

जब तक खामोश बैठा हूँ किसी को कुछ नहीं कहता हूँ आज़मां लो ............. क्योंकि यकीं है जिस दिन कदम उठा लेंगे जहाँ चाहे जमा लेंगे .........

उम्र निकल गई तो समझा ये शरीर ही मेरा मेरे संग था

कहते हैं कश्ती डूबी वहाँ जहाँ पानी कम था हम कहते हैं .............. आँसू भी कहाँ निकले थे उन आँखों से जहाँ समुंदर बंद था....... आग लगी थी आग भी लगी थी वहाँ जहाँ पर धुआँ कम था महोबबत पनप रही थी उस दिल में जहाँ धड़कनो से जंग था उम्र निकल गई तो समझा ये शरीर ही मेरा मेरे संग था

मैने वक़्त से करवटें बदलना सीख लिया तक गया था हवा के रुख़ के हिसाब से चलते चलते................

Image

स्वॅम भगवान ने हो कहा .......

आनंद की खोज कर रहा हर मनुष्य भीतर है सब कुछ  पर फिर भी जानना है भविष्य, कल जीने के लिए आज जी नही रहा जैसे कल पक्का ज़िएगा स्वॅम भगवान ने हो कहा .........

मेरी बेरूख़ी तुझे मज़बूत बना रही है ध्यान से देख तेरे कदमों में फुर्ती आ रही है...............

मेरी बेरूख़ी तुझे मज़बूत बना रही है ध्यान से देख तेरे कदमों में फुर्ती आ रही है...............

हमारे जवाब में बस मुस्कुरा दिया करो वही काफ़ी है.

तुम्हारी खामोशी भारी मुस्कुराहट बहुत कुछ कह जाती है..... लफ़्ज़ों का क्यों बेवजह इस्तेमाल करती हो हमारे जवाब में बस मुस्कुरा दिया करो वही काफ़ी है............

kasoor the unpredictable truth

https://www.youtube.com/watch?v=QHj_VQbM8sE

सज़दे में माँ के हम सिर झुकाते हैं

सज़दे में माँ के हम सिर झुकाते हैं साँसे ले या ना लें हम जगजननी के ही कहलाते हैं उसके आशीर्वाद से हम जहाँ की खुशियाँ पाते हैं माँ ममता की कोई सीमा नही खुशनसीब होते हैं वो लोग जो इस बात को समझ पाते हैं.......... happy mothers day

ये आपका प्यार ही है जो हम आसमाँ छू पाते हैं...........

यूँ ही नही हम खुवाबों से मिल पाते हैं दोस्तों ये आपका प्यार ही है जो हम आसमाँ छू पाते हैं........... वहाँ हम टीके ना टीके हमें परवाह नही खुशी इस बात की है की हम कहीं भी हों खुद को अपनों के साथ ही पाते हैं........

असर आपकी महोब्बत का

वो नज़ारे हवाओं के थे जिनके रुख़ के चलते खुद ब खुद नज़मों में अल्फ़ाज़ सिले जा रहे थे, और उन छुपी नज़मों में असर आपकी महोब्बत का था जो उन हवाओं की और हमको लिए जा रहें थे .....

दोस्त यूँ मुझे हाथों पर रखते हैं खुदा दीखता हैं जब वो हस्तें हैं

कुछ दोस्त यूँ रखते हैं मुझे संभाल कर कि क्या कहूं , खरा उतर जाता हूँ ज़िन्दगी कि हर चाल पर और अब उनकी इतनी आदत सी हो गई है कि लोगो को दीखता हूँगा मैं एकेला पर उन्हें नहीं पता मेरे साथ हर पल चलता है ........मेरे दोस्तों का मेला ...... दोस्त यूँ मुझे हाथों पर रखते हैं खुदा दीखता हैं जब वो हस्तें हैं खुदा दीखता हैं जब वो हस्तें हैं

ज़िंदगी को जेसे देखो गे वेसी ही दिख जाएगी,

ज़िंदगी को जेसे देखो गे वेसी ही दिख जाएगी, तुम किसी को सताओगे तो क्या सोचते हो तुम्हें बक्ष जाएगी......... लगी आग आज उधर तो कल इधर भी आ जाएगी, ये मौसम की तरह रुख़ बदल देती है तुम नही रोकोगे तो तुम पर भी एक दिन गिर जाएगी ज़िंदगी को जेसे देखो गे वेसी ही दिख जाएगी

कदम ना रुके वो दीवाना चाहिए

सफ़र में अपना कोई मिल जाना चाहिए मन की गुफ्तगू को गुनगुनाने का बहाना चाहिए कदम ना रुके वो दीवाना चाहिए , मंज़िलों में महफ़िल का ताना बाना चाहिए, हर लम्हें को खूबसूरत तस्वीर बना दिल में बसाना आना चाहिए........ हम एकेले हों या मेफ़िलों के मेले हों हर हाल में मुस्कुराना चाहिए...........

ज़िंदगी अभी बाकी है ...................

एक खूबसूरत वक़्त का हिस्सा हैं हम दूर होने का तू ना कर गम, यक़ीन कर वो यादें मुस्कुराने के लिए काफ़ी हैं क्या पता फिर मिल जाएँ ज़िंदगी अभी बाकी है ...................

हर रूप मैं स्वरूप उस खुदा का मिला

यूँ ही कुछ खुवाहिशों से बाते कर रहें थे क्या पता था...उस पल की खुवाहिशों... को भगवान भर रहे थे....... मिल गए थे हम अगले ही पल उनसे यकीं ना हुआ हर रूप मैं स्वरूप उस खुदा का मिला जिसकी कर रहे थे हम दुआ............ sonalinirmit.com