जय जय श्री राधे राधे
हे कृष्णा .
जग का उद्धार करो
हमें क्षमा कर
एक बार फिर प्यार करो
हमें सबक मिल गया है
हम अब गलती नहीं दोहराएंगे
प्राकृतिक जीव जंतु को वादा है
अब हम नहीं सताएंगे
माता पिता का करेंगे सम्मान
हे प्रभु जग का
करो कल्याण राधे राधे
जय जय श्री राधे
सादे रहो ताज़े रहो
तुम सूर्य को
क्या प्रकाश दिखाओगे
तुम उसको इर्द गिर्द रहने वाले एक झोंके के बराबर भी नहीं हो तुम स्वयं को उससे तुलना
अंधेरे से क्या मिलवाओगे तुम तो उसके
करोगे तो खुद को मिट्टी में मिलवा ओ
Comments
Post a Comment