Posts

Showing posts from February, 2016

FINAL DVD AVI MODI

Image

Sudha chandran ji

Image

Sudha chandran ji

Image

आँसुओं के बेह्ते

Image
आँसुओं के बेह्ते तक्दीर खुद ब खुद तस्वीर बन गई, बहोत कोशिश की फिर बदलने की पर वो तस्‍वीर शीशे मे जड़ गई, क्या खूब कहा है किसी ने……… औरत का अपना कोई वजूद नही जब वो माँगे तभ नाजायज़ मे जब उसे मिले स्वीकार करे तभी……… धन्यवाद सोनाली सिंघल

एक दास्तान सुनती हूँ

Image
एक दास्तान सुनती हूँ, अनचाहा आईना दिखती हूँ जिसमे है हमारी पहचान छिपी मैं उससे परिचय करवाती हूँ, कि क्या खोते हैं क्या पाते हैं ये सब बनावटी बातें हैं, अपने आज को हम जीते नही सलोसाल जिएंगे ये सपने सजाते हैं कमाल करता है तू ओ मानव,,,,, कौन साथ है तेरे तुझे ईलम भी नही किसी और का क्या कहना तेरा तो अपना जिस्म भी नही, जिस दिन तूने दम है तोड़ा इसने तेरा साथ है छोड़ा, तेरे साथ मर मिटने वाले भी मस्त हो जाएँगे धयान से देखना हर ओर……….तुझे केवल भगवान ही नज़र आएँगे…….. धन्यवाद सोनाली सिंघल

जाने सफ़र किसका कितना लंबा है

Image
जाने सफ़र किसका कितना लंबा है, ये जानते हुए भी हर शाकस जीता अँधा है, जब छूट जाता है तब समझ आता है, के शायद दो पल औरमिल कर गुज़ार लेते, जो बिगड़ा झूट गया उसे सवार लेते.. पर अब रोने से कोई फ़ायदा नही जाने वाला चला गया , हम रह गए वहीं, सीख ये ही है कि……किसी से गीले शिकवे ना रख पियरे जाने कब किस मोड़ पर हो जाएँगे भगवान को पियरे……… धन्यवाद सोनाली सिंघल

आज फिर एक मासूम बच्ची

Image
आज फिर एक मासूम बच्ची दर्द से कराह रही है…. रो रो कर अपनी पीड़ा हम सब को सुना रही है… धन्यवाद सोनाली सिंघल

माँ जीवन मे अनमोल है

Image
माँ जीवन मे अनमोल है माँ मीठे पियार के बोल है, माँ अंधेरे का उजाला है माँ पियार के रस से भरा पीयाला है, माँ है तो सब कुछ निराला है साथ चालू गर माँ के खुल जाता बंद हर एक टाला है, माँ के चर्नो मे चारो धाम है माँ ही सुबह और माँ ही शाम है, माँ की गोध मे संसार है माँ की आँखों से बरसता अनंत पियार है, माँ तू जगदंबा है हमारे आगे खड़ा हुआ खंबा है, जो हर धूप छाँ से हमे बचाती है गोध मे सिर रख हमे सुलाती है माँ तू विस्तार है माँ तू गीता का सार है, माँ संवेदना है माँ तू चेतना है, माँ का सर पर हाथ है तो सब आसान है माँ है तो सर पर आसमान है, माँ तू महान है माँ तेरे चर्नो को मेरा शत शत प्रणाम है तू है तो मुझमे जान है वरना सब कुछ बेज़ुबान है……. माँ तू महान है……. धन्यवाद सोनाली सिंघल

आज फिर माँ की गोद मे सिर रख कर सोने का मन करता है

Image
आज फिर माँ की गोद मे सिर रख कर सोने का मान करता है, भागती हुई इस ज़िंदगी मे कुछ पल अपना होने को मान करता है, शायद घड़ा बहुत भर गया है जिसको हलका करने , माँ के आगे रोने को मन करता है, क्युकि आज याद आते हैं वो दिन , जब जीते थे ज़िम्मेदारीओं के बिन जब हर तरफ थे खिलोने, आँखों मे सपने सलोने , ना कोई वादे ना कोई कसमे, हर पल थे अपने, और हम अपनी माँ के सपने…………… धन्यवाद सोनाली सिंघल

खुद पर ना कर इतना गुमान

Image
खुद पर ना कर इतना गुमान कि खुदा की रहमतो को भाँप ना सके, मौत सबको मिटी मे हे मिलती है क्या सोचता है तू खुले आकाश के तले, यदि फर्क सिर्फ़ अमीरी ग़रीबी का है तो ये बस पैसे का कमाल है, खुदा ने तो हम सबको एक जैसा हे बनाया है उपर मिलकर पूछूँगा तुझसे बोल……. अब तेरा क्या ख़याल है………. धन्यवाद सोनाली सिंघल

क्या खूब लिखता है मन

Image
क्या खूब लिखता है मन, जब हाथ मैं होती है कलम, सामने तेरा चेहरा, उठती मन मे हज़ारो तरंग, लाज़मी है .. तू इतनी खूबसूरत जो है क्या क्या लिखू .. समझ तू मेरे हर लम्हे की ज़रूरत है, बे इंतेहाँ महोब्बत करता हूँ तुझे सनम.. हर साँस मे बसी मेरे तेरी ही सूरत है.. धन्यवाद सोनाली सिंघल

करमो की गठरी ने कुछ इस तरह पलटी मारी

Image
करमो की गठरी ने कुछ इस तरह पलटी मारी कि दूर हो गई वो सब चीज़ जो लगती थी पिया री… ..इसलिए अब नींद मे भी सुकून मिलता नही….. .क्युकि इस शरीर को कुछ झिलता नही…….. अपनो के पियार ने ही मुझे संजो रखा है वरना फिर जीने की हिम्मत मुझे मिलती नही…………… धन्यवाद सोनाली सिंघल

जाने मन क्या कहता है

Image
जाने मन क्या कहता है किस गुफ्तगू मे रहता है, मेरा साथ देने की बजाए संग आसुओं के बहता है, मैं सोचती थी की वो मेरी कमज़ोरी है पर क्या जानती थी, मुझ तक पहॉंच ने पहले वो मेरे दर्द को सहता है……….. बिन कहे भी ये मान बहोत कुछ कहता है…. धन्यवाद सोनाली सिंघल

ए खुदा इतने पियार करने वाले क्यू दे दिए .. ?

Image
ए खुदा इतने पियार करने वाले क्यू दे दिए ….. फिर जीने की इच्छा करने लगी…………… धन्यवाद सोनाली सिंघल

पलके झपक झपक कर

Image
पलके झपक झपक कर इंतेज़ार कर रही हैं, कि कब कोई आएगा और हमे कुछ पल अपनी गोद मे सिर रख कर सुलाएगा………….. धन्यवाद सोनाली सिंघल

भरनी है उड़ान

Image
भरनी है उड़ान छूना है आसमान, देखेगा ये ज़माना ऐसी बनाओँगी पहचान … धन्यवाद सोनाली सिंघल

ज़िंदगी है एक पियास

Image
ज़िंदगी है एक पियास अधूरे को पूरा करने की आस जुटा है जिस मैं हर एक इंसान जाने कब होगी पूरी या रह जाओंगी अधूरी………… धन्यवाद सोनाली सिंघल

नज़ाने केसा समय आने वाला है

Image
नज़ाने केसा समय आने वाला है धूप मैं भी अब सब दिखता काला है, अनकही सी बन गई हर एक सोच शायद वक़्त अपनी मार अब मुझ पर बरसाने वाला है, लम्हे हाथो से फिसलने लगे हैं कोई है जो मुझे अब तड़पाने वाला है…… धन्यवाद सोनाली सिंघल

मेरा प्रश्न

Image
हमें सब कुछ है पता फिर क्यों हैं हम जुदा, क्यों हमें दर्शाना पड़ता है नाटक कविताओं आदि के दुवारा बार बार मनुष्यता का पाठ पड़ना पड़ता है, आख़िर कब जानेगें हम जीवन का सही अर्थ क्यों अपनाते हैं उसे जो है व्यर्थ, हम वो क्यों नही करते जिससे किसी के जीवन में खुशियाँ भरते, क्या आप अज्ञानी हो मैं नही मानती आप तो विधाता दुवारा रचे सबसे बड़े ज्ञानी हो मैं ये हूँ मनती, फिर क्यों दूध मूर्ति पर चड़ा नाली में बहाते हो और भूके की पियास नही भुजाते हो, दान निजी स्वार्थ के लिए नहीं किसी के सम्मान के लिए करो किसी पर एहसान समझ कर नहीं देश के उत्थान के लिए करो, पर जाने हम ये सब कब समझेंगे जिस मिट्टी में गंदगी मिला रहे हैं एक दिन उस ही में दफ़नेगें , क्यों हमे सफाई अभियान पड़ता है चलना क्यों हर पल ज़रूरी है आपको रास्ता दिखलाना, यदि हर कोई अपने घर के साथ – साथ आस – पास सफाई रखें तो क्यों ये बिमारीयों का कहर बरसे, क्यों हम जगह – जगह कागज़ चिपकाएँ अब बेटी बचाओं के भी नारे लगाएँ , आख़िर ऐसा क्या है हमारा दोष कब आएगा आपको होश, क्या आप स्वॅम देख नहीं सकते आज समाज में क्या -क्या

Our Team

Our Team   Encouraged By Brother Mr Karan Bansal My Heartiest Thanks To My Family My Dear Friends Translater Sonia Bansal Artist Lakshyta Gupta Photographer Devinder Kumar & Dilip Kumar Honey Movies Team IT WAS MY PASSION TO WRITE POETRY BUT MY DREAM OF MAKING PEOPLE READ MY THOUGHTS/MY FEELINGS IS MADE TRUE WITH YOUR KIND SUPPORT. THANX FOR BEING WITH ME Special Thanks To Chanchal Maam Neha Manipur Mr Pradhan G & Team. Mr Ujwal G (Ramana Maharashi Center) Mr Raj Kumar & Mr Brij Mohan(Typist)
Image
                                   Dedication  Dedicated To My Father      Mr Ajay Bansal 17 July 1955 to 17 Dec 2013                            Dedicated To My Daughter Sejal Singhal 06 September 1997 to 10 September 2001                                                                                                                                 जीते जी ना सोचा था कभी                                                          तुम यूँ चले जाओगे                                                         अॉसुओं में भिगोकर                                                           फिर याद आओगे                                                     जाते - जाते भी सिखा जाओगे                                                  सहनशीलता का पाठ पढ़ा जाओगे   

Sonali Nirmit

Image
                  My Husband! My biggest strength my husband Mr. NIRMIT SINGHAL. A man of principles with strong determination . My mentor for everything i have in my life today. The Book released now