Posts

Showing posts from December, 2020

2021 की हार्दिक शुभकामनाए

Image
जो हुआ सो हो गया  जो है वो बहुत अच्छा है और जो होगा  वो तो बहुत ही बढ़िया होगा  2021 की हार्दिक शुभकामनाए नया साल,नई शुरुआत  नई सोच,नई ख्यालात  कुछ मीठी,कुछ खट्टी अपनों के साथ हो मस्ती,  सबके चेहरे पर मुस्कान हो देश का उत्थान हो..  Happy New year 2021   नए साल की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं  सुख और शांति संग  जीवन का आनंद उठाएं  चाहे जो हो हर हाल में चलते जाएं  

हर हर महादेव...

Image
हे प्रभु 2021को इस तरह खिला देना कि 2020 में जो किसी का भी किसी भी रूप में नुकसान हुआ है उसे भुलवा देना... हर हर महादेव...  

2021 तुम्हारा स्वागत है

Image
ताले कोई भी कैसे भी हों एक ना एक दिन सब खुल जाएंगे मुझे विश्वास है हम कोरोना के इस दौर को जल्दी भूल भी जाएंगे 2021 तुम्हारा स्वागत है अपनों के गले लगाने के दिन  फिर से आने वाले हैं  2021 तुम्हारा स्वागत है  खुश रहिए, मस्त रहिए   

दोस्तों ने यूँ रखा है मुझे संभाल कर

कुछ दोस्तों ने यूँ रखा है मुझे संभाल कर कि क्या बताउँ खरा उतर जाता हूँ....ज़िंदगी की हर चाल पर   

अनुभव को भी हैरानी है

Image
उस वकत को क्या दोष दें अब उसने तो फिर भी हर हाल में साथ ही दीया है.... अनुभव को भी हैरानी है ये वक्त की कैसी मनमानी है कि आखिर.. ज़िन्दगी तेरे कितने पहलू हैं.. और हर इक पहलू की अपनी अलग ही कहानी है..  

जय श्री कृष्णा जय जय श्री राधे

उसका कोई रूप नही हर रूप में वही है... . . जिसमें मर्ज़ी है उसकी हमारे लिए वही सही... . जय श्री कृष्णा जय जय श्री राधे ..  

मोहब्बत तलाशते रहे

Image
तेरे आंसुओं की कीमत हम कभी चुका नहीं पाएंगे गुजारिश है तुझसे इन्हें इस कदर ना बहा वरना हम तुझे निभा भी नहीं पाएंगे... इसलिए नहीं की हम कठोर हैं बल्कि इसलिए की हम कमज़ोर हैं लड़ सकते हैं हम जहां से पर लड़ेंगे नहीं रास्तों पर से काटें तू खुद चुनेगी बस निकलेगी जिधर से हम मिलेंगे खड़े वहीं उनकी नफरत हमें तराशती रही हम उनमें मोहब्बत तलाशते रहे उनके सलीके हमें दुनिया के तौर तरीके सिखाते गए और हम हैं कि फिर भी अपना सब कुछ यूं उन पर लुटाते गए....  

MERRY CHRISTMAS 2020

Image
 

सत्य क्या है

Image
अनुभव सत्य क्या है जो है.... वही सत्य है जो स्थिर है वह सत्य का स्वरूप है और रही बात आपकी और हमारी हम सत्य ...नहीं सत्य के साक्षी है....  

जीवन सबका हो तरा..

Image
मन से हरे तन से भरे रखें प्राकृति को भी हरा जीवन सबका हो तरा.. संता क्लास आने वाला है कोरोना को भगाने वाला है पुराने दिन फिर आएंगे खुशियां फिर भिखराएंगे.....  

वो पोंछ नहीं पा रहें हैं हम बहा नहीं पा रहें रहें हैं....

Image
कितने ही आँसुओं को समेट लिया ना मिला वो शक्स जिसने मेरी मुस्कुराहट पीछे मुझे रोते हुए देख लिया , के दोस्त हज़ारों है पर कोई गले नही लगा पा रहा.. जो चाहते हैं मुझे, उनको मैं कमज़ोर पड़ता हुआ दिखा नही पा रहा.. क्यों हैं ये फासलें आँसुओं और अपनों के बीच में मन की हार और मन की जीत में, कि वो रुमाल लेकर बैठे हैं हम आँसुओं को वो पोंछ नहीं पा रहें हैं हम बहा नहीं पा रहें रहें हैं....  

ये दर्द की आवाज़...

Image
ये दर्द की आवाज़... मुझे आज.. फिर क्यों तंग कर रही है.. जो बीत चुका है.. उसको याद कर. .. मेरे आज को.. भंग क्यों कर रही है आंसुओं ने आज मेरे तन मन ऐसा धो दिया मानो बरसो से नहाया ही नहीं था दिल ऐसा रो दिया.....  

वो चले गए तो यहां कौन है

वो चले गए तो यहां कौन है वो तो मौजूद हैं हर तरफ बस लफ़्ज मौन है मीठा सा इकरार है हां मीठा सा इकरार है कि सिर्फ तुमसे प्यार है बस हैरां है कि पहली ही मुलाकात में ये कैसा दीदार है.  

ज़िन्दगी का असूल

Image
किसी ने क्या खूब कहा है बात कितनी भी हो इतनी मत खीचों.... क़ी फसलें कम ना हो पाएँ.. जिनके बिना जीना ही नही तो उनसे बेरूखी के फासलें इतने क्यों भड़ाए ज़िन्दगी का एक असूल हमेशा याद रखना जिसने तुम्हारी ज़रूरत पर मदद की हो उसे सदा दिल के पास रखना...  

आज़मा कर देखले..

Image
ना ही अपनी मजबूरी खरीदो ना ही अपनी मजबूरी बेचो वक्त पर भरोसा रखो खुली नज़र से तमाशा देखो जो आपके साथ है उसके साथ चलो जो आपका साथ छोड़ना चाहता है उसको छोड़ कर आगे बढ़ो... किन अजनबियों की महफ़िल में तू खो रहा है किस अपने को खुश करने को तू बावला हो रहा है क्या मिलेगा तुझे.. यकीं ना हो तो आज़मा कर देखले.. ये वो आग है जो कभी भुजेगी नहीं कितना मर्जी खुद को सेक ले..  

मोहब्बत

Image
हमें स्वम खुद से मोहब्बत करनी आती नहीं और उम्मीद करते हैं दुनिया हमसे मोहब्बत करे.... कितने प्रेम से तू बहती है शांत हो कर भी  कितना कुछ सहती है  

मन में

Image
हां लिख देते हैं केह लेते हैं जो भी मन में आता है खुद को खुश करने में अब बहुत मज़ा आता है.. क्योंकि बहुत हो गया अब खुद के लिए भी करना ज़रूरी था देर से सही पर ये समझ आया है अब. यादों का हर लम्हा तुम्हारे नाम है मान गए तुम्हारे बिना जीना एक संग्राम है...  

जरूरी है बदलाव

Image
सदा चलते जाना सम्मभव है समानता बनाए रखना संभव नहीं.... सरल विचार रखना संभव है परन्तु सरलता की परिभाषा वक़्त ना बदले ये संभव नहीं..... इसलिए जरूरी है बदलाव जिसका वक़्त भी वक़्त- वक़्त पर देता है सुझाव.... ज़िन्दगी में कुछ नहीं है मां- बाप से बढ़कर ये समझा मैंने बहुत कुछ खो कर  

वो दुश्मन नहीं थे जो हमें दुश्मन लगे...

Image
खिलने की आदत फितरत में होनी चाहिए  फिर देखो कमाल मौसम-माहौल- वक़्त कैसा भी हो  किसी की क्या मजाल  वो दुश्मन नहीं थे जो हमें दुश्मन लगे... वो सच्चे दोस्त नहीं थे जिनके साथ हम सिर्फ हसे ... फर्क समझने में भूल थी हमारी वो ज़िन्दगी सुधार रहे थे जो बताते थे हर गलती हमारी....  

जो नहीं है... और जो है....

Image
जो नहीं है... और जो है.... उसमें फर्क जितना जल्दी समझ आजाएगा..... ज़िन्दगी का हर पल खिलखिलाता नज़र आजाएगा.....  

कमाल है ज़िन्दगी

Image
जब किनारा नहीं था हम कश्ती में थे ... जब सहारा नहीं था हम बस्ती में थे ... कमाल है ज़िन्दगी जब पुकारा नहीं था तब साथ में थे... जब ज़रूरत थी वो बचने की ताक में थे. अब हम उन रास्तों पर चल चुके हैं जहां हम तन्हाइयों से मिल चुके हैं .... अब ज़माने की मार की भी परवाह नहीं .... जब हम अपनो के लिए अपनों की खातिर जल चुकें है.....  

जो नहीं है उसमें हो तुम जो है उससे हो गुम

Image
वो कह रहे थे बादल काले घने है मत चुनो.... तुमसे ना होगा हमने कहा ....वो तुम्हारा नजरिया है औरत का तो जीवन ही दरिया है.... तुम क्या जानोगे हमें ..... वो काले घने बादल एक बार फिर रास्ता देखने के लिए हमने चुने........ जो नहीं है उसमें हो तुम जो है उससे हो गुम  

कमाल है ज़िन्दगी का भी

Image
वो उड़ गए या परिस्थितियों से जुड़ गए ये पता नहीं पर उन्हें उड़ता देख हम हम खुशी से मुड़ गए.... . वो दर्द देते रहे हम पक्के होते गए जब दवा देनी चाही हम रो गए कमाल है ज़िन्दगी का भी हम कैसे थे अब कैसे हो गए..... . .  

एहसास

Image
थिरकने का मौका मैंने ज़िन्दगी में कभी छोड़ा नही परिस्थिति कैसी भी रही मैंने खुद को अपने अंदाज़ से कभी मोड़ा नहीं...... वो मोहब्बत की मेरे आफताब हैं मैं जो ख्वाब देखू वो उस ही में मेरे साथ है किसी के लिए वो हो या ना हो उसका एहसास मेरे लिए लाजवाब है....  

love

Image
थे वो आए इस तरह की जब लौटे महक रहा था हमारा आंगन उनके औरे से हर जगह.... एक तरफा इश्क भी कमाल है  मंज़िल का पता नहीं  दिल बेहाल है  ताजुब की बात ये है कि  वो टकराए हमसे तो पूछते हैं  कहो क्या हाल है वो आज की सी बात लगती है धीमी सी आवाज़ के पीछे धुंधली परछाई दिखती है मन उसकी ओर चल पड़ता है सब जानते हुए भी मन ... मन से ही जंग करता है.