जरूरी है बदलाव
सदा चलते जाना सम्मभव है
समानता बनाए रखना संभव नहीं....
सरल विचार रखना संभव है
परन्तु सरलता की परिभाषा वक़्त ना बदले
ये संभव नहीं.....
इसलिए जरूरी है बदलाव
जिसका
वक़्त भी वक़्त- वक़्त पर देता है सुझाव....
ज़िन्दगी में
कुछ नहीं है
मां- बाप से बढ़कर
ये समझा मैंने
बहुत कुछ खो कर
Comments
Post a Comment