ज़िन्दगी का असूल
किसी ने क्या खूब कहा है
बात कितनी भी हो
इतनी मत खीचों....
क़ी फसलें कम ना हो पाएँ..
जिनके बिना जीना ही नही
तो उनसे बेरूखी के फासलें
इतने क्यों भड़ाए
ज़िन्दगी का एक असूल
हमेशा याद रखना
जिसने तुम्हारी
ज़रूरत पर मदद की हो
उसे सदा दिल के पास रखना...
Comments
Post a Comment