कमाल है न महोबात का भी तू मिलती नहीं फिर भी मुझे मिल जाती है
कमाल है न महोबात का भी
तू मिलती नहीं
फिर भी मुझे मिल जाती है
तू खिलती है तो जिंदगी मेरी खिल जाती है
तुझसे नज़र मिल जाए तो
जिंदगी मुझेसे मिल जाती है
और तो और तेरे इंतज़ार में भी
पल पल जिंदगी हमको बहुत भाती है।
जानती हो क्यों ..हमारा प्यार ने हमें जीने का मक़सद दिया है
और तुझसे मिलने की तसल्ली
आरज़ू से मिल जाती है..
तू मिलती नहीं फिर भी
मुझे मिल ही जाती है
SONALINIRMIT
Comments
Post a Comment