दिल की हर धड़कन में तुम हो मेरे मन के दर्पण में तुम हो
दिल की हर धड़कन में तुम हो
मेरे मन के दर्पण में तुम हो
तुम हो मेरी जिंदगी के हर लम्हें में
मेरा तो चांद भी तुम ही हो
तुम हमे मिल जाओ ..
इससे बड़ा और क्या ख्वाब पूरा होगा
गर ना भी हुआ तो
कोई बात नही
हमारा प्यार ता उम्र
तुम्हारे ही खिताब होगा....
Comments
Post a Comment