मुस्कुरा लेता हूं जिंदगी को गले लगा लेता हूं
ये सोच कर मैंने
एक बार फिर मुस्कुराहट को गले लगा लिया
कि जो कल था
वो आज है नहीं...
जो आज हुआ वो सत्य है पर हम हैं कहीं ...
जो कल होगा उसकी कल्पना है
पर उस पर बस नही...
फिर किस लिए इतना सोच रहा हूं
क्यों जिंदगी को दबोच रहा हूं ?
मुस्कुरा लेता हूं
जिंदगी को गले लगा लेता हूं
Comments
Post a Comment