मोहब्बत है
जिंदा है हम हर पल में..
या जिंदा है हमारा हर पल..
दोनों में फर्क है
सोच कर देख प्यारे
कहीं बीत न जाए ये पल...
याद है
एक खूसूरत सी आदत
जो तुझमें है मुझमें नहीं
वो मेरे इकरार में तुम्हारा मुस्कुराकर ना कहना
और मुड़ कर आंखों से कह देना
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुम्हारे साथ की ज़रूरत है....
Comments
Post a Comment