सत्य
कहीं शादी में लाल जोड़ा
तो कहीं सफेद है
कहीं घूंघट है
तो कहीं दुल्हन ज़माने के हिसाब से अंग्रेज़ है
बताओ फिर फर्क कहां है?
सिर्फ सोच में ??
क्योंकि रिश्ते में बंध तो सभी रहें हैं
अर्थात रंग कोई भी हो
यदि सोच अच्छी हो
तो जो जब जैसा चाहो कर लो
वक़्त के किसी भी रंग में नज़रिए से
खूबसूरती भरलो
Comments
Post a Comment