My mom you are my inspiration
माँ
जादू की छड़ी
माँ की जिंदगी के कुछ पल कलम के ज़रिए संजोए हैं
माँ की हसीन जिंदगी में जो कर्मो ने बोएँ हैं
कि आसाम की इक शहज़ादी है
जिसकी सबसे अलग आजादी है
वो सहर है वो खूबसूरती पर कहर है
वो गुज़रती थी जिधर से वक्त ठहर जाता था
उसकी एक झलक देखना सबको बहुत भाता था
उसे उसके बाबा नॅक्टी लाल बुलाते थे
अपने खास काम सब उसी से करवाते थे
अनगिनत किससे सुने है हमने की किस-किस तरह ये इतराती थी
हर इक अदा इस Tom Boy की सबको बहुत भाती थी
ख्वाबों से वो अभिनेता है उसने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है
वो निडर थी निडर है वो नज़ाने कहाँ-कहाँ और किधर है
आज भी घर उसका सबके लिए मायका है
उसके यहाँ हर चीज़ में एक अपनेपन का ज़ायका है
बहुत अपनों को वो खो चुकी है
भाई-बेटे-पोते-पति सबके लिए बहुत रो चुकी है
जाने कितनी चोटों से ये उभरी है
जाने कैसे इस अकेलेपन से गुज़री है
पर बाप की ये लाडली आज भी अपने पैरों पर खड़ी है
वो आज भी सबको साथ ले चली है
ठान ले कुछ तो आज भी अपनी ज़िद के आगे अड़ी है
अपने दम पर वो हमेशा आगे बढ़ी है
वो आसाम की हिम्मत वाली अकेले ही सब पर भारी पड़ी है
वो मेरी माँ मेरी जादू की छड़ी है
love you my mom
you are my inspiration
Comments
Post a Comment