life is beautiful
मुझे मंज़िल मिल जाएगी
मैं चल पड़ी हूं
हासिल हो जाएगी मुश्किलों के साथ खड़ी हूं
यकीनन दिख जाएगी मैं भी
अब ज़िद पर अडी हूं
क्योंकि अब उम्र से नहीं
अनुभव से बड़ी हूं
हां सच कहा कुदरत का कोई नहीं है मुकाबला
बस फर्क इतना है कि मेरे लिए कुदरत की परिभाषा में है थोड़ा तबादला
तुम्हारे लिए प्राकृतिक
मेरी लिए दोस्ती
दोनों में से कोई भी मुस्कुराए
खिल उठती है ज़िन्दगी
रोशनी से सदा आबाद हो
थमें हर वो लम्हा जिसमें तुम्हारे प्रेम का वास हो
जिन रास्तों से तुम निकालो महफिलें खास हो
जिस आइने को तुम निहारो वो बेदाग हो
और इससे ज्यादा मै क्या कहूँ
मेरी हर सांस में तुम्हारा एहसास हो
तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिंदूर और चूड़ियों से भरे हाथ हो
तुम्हारे हर स्वप्न को मैं
पर लगाओ
तुम्हें मुझमें ऐसा विश्वास हो
Comments
Post a Comment