inspiring
कम थे तो कभी ज़्यादा थे
अनुभव तोले तो सुख दुख सब आधे आधे थे
मैंने चाहा था जो वो पूर्ण सब इरादे थे
बस उस वक़्त ना सही
जब लिखा था
सब मेरी झोली में साझे थे
हिम्मत कर आगे बढ़
देख तो आगे बढ़ के
सोच मत ए खुदा के बंदे
जब सीने में दिल है धड़के
सागर की लेहरे समुंदर के राज गहरे
तेरा इंतज़ार करेंगी
जीत की कहानी तेरे नाम रचेंगी
पहाड़ की ऊंची शिखर मिट्टी की सहर बदलो की गड़गड़ाहट
बारिश की बूंदों की महर
सब तेरा इंतज़ार करेंगी
जीत की कहानी तेरे नाम रचेंगी
बस तू हिम्मत कर देख बढ़
आगे के सोच मत ए खुदा के बंदे
जब तक सीने में दिल है धड़के
कभी ना रुकने की कसम खाले
हर सोच को मुमकिन कर
देखा दे जो जैसा मिलता जाए
उस वैसे ही निभाले
सुनहरी उम्मीदें तेरा इंतज़ार करेंगी
जीत की कहानी तेरे नाम
Comments
Post a Comment