inspiring
तुम ढूंढोगे तो रास्ता
मिल जाएगा
चाहे कोई भी मौसम हो
कोई ना कोई फूल तो खिल ही जाएगा
दरार पड़ गई तो कोई नहीं
ज़िन्दगी गोल है प्यारे
वो किसी ना किसी मोड़ पर तो
मिल ही जाएगा
और जो उधड़ गया है वो..
चाहो तो सिल ही जाएगा
बस वक्त निकालने की कोशिश करनी है
करोगे तो निकल ही जाएगा
और हल भी मिल जाएगा
अनुभव
मैंने जब जब रास्तों से
महौलत मांगी
उन्होंने इंकार कर दिया
मैंने जब जब रास्ते
तोड़ कर बनाए रास्ते
उन्होंने प्यार कर लीया
Comments
Post a Comment