feelings
वो सिर्फ माँ है
जो मुझे बेहद चाहती है।
मेरी हर अदा उसको को लुभाती है
लाख खामियां निकाल कर
रख देता है जिसमें जहाँ
ये मां उस ही को
चांद और सूरज
जवाब कुर्सी भी खाली नहीं है
जाम भी हैं भरे हुए
मोहब्बत ने भीखेरे है
आस्मां में सभी रंग
और हम सब है
साथ एक दूसरे को
जुनून संग सब्र भी रखा तो
यकीनन हर सपना
Comments
Post a Comment