anubhav
कोई जीत की कहानी सुनाता है
कोई हार की कहानी गाता है
दोनों में ही सीख छिपी है
और असल वही जो
दोनों में से अनुभव
उतार कर लेजाता है
क्योंकि हार नहीं तो जीत भी नहीं
जो अब तक सिर्फ जीता हो
मस्त रखने का एक फायदा
ये भी होता है
जब अपने ही गिराते हैं
तो काम में जुटे रहने से
Comments
Post a Comment