ये मुल्क तुम्हारी हर सांस की कर्जदार है
ऐ वतन पर कुर्बान हो जाने वाले नौजवान
तुम्हीं से रोशन सदा ये हिंदुस्तान है
अलग आशिकाना है
अंदाज़ उनका
है वतन पर कुर्बान होने का
खुवाब उनका
हम जीतें है सुकून से
बदौलत इन्हीं की
हवा के हर झोंके में है
चमकता रूबाब उनका
सरहद की ज़मीं की मिट्टी को
माथे से लगाना ना भुलाना
हे वतन की मिट्टी पर ज़िन्दगी के मज़े उठाने वाले देश वासियों
उस सरहद पर जा कर एक बार
सिर झुकाना ना भुलाना जय हिन्द
Comments
Post a Comment