Beautiful Experience
इस लम्हें की खासियत ये है कि
इसमें फूल मेरी पसंद के है
स्याही से उतरे शब्द मेरे हैं
पन्नों पर सजा हर ख्वाब मेरा है
बिता रही हूं जो पल
उस झूले पे लगता है
एक सुनहरा सवेरा है
मुझे यकीं हो रहा है
तू खुद को हताश ना कर
हिम्मत से बढ़ता चल मिलेगा अवश्य फल तू खुद को निराश ना
कर फिर मुस्कुराएंगी फिजाएं
मिट जाएंगी बाधाएं
बस तू चल मंज़िल की तलाश कर
हो जाएगा रूबरू उससे
लहराएंगे ख्वाब
बस तू खुद पर विश्वास कर
जैसे सूरज करता चांद पर
और धरती धरती आकाश पर
Comments
Post a Comment