ज़िंदगी को जैसे देखोगे वो वैसे ही दिख जाएगी ..............
ज़िंदगी को जैसे देखोगे
वो वैसे ही दिख जाएगी,
तुम किसी को सताओगे
तो क्या सोचते हो
तुम्हे बक्श जाएगी ,
लगी आग- आज उधर
तो कल इधर भी आ जाएगी,
ये मौसम की तरह रुख़ बदलती है
तुम किसी पर गिराओगे
तुम पर भी एक दिन गिर जाएगी
ज़िंदगी को जैसे देखोगे
वो वैसे ही दिख जाएगी ..............
वो वैसे ही दिख जाएगी,
तुम किसी को सताओगे
तो क्या सोचते हो
तुम्हे बक्श जाएगी ,
लगी आग- आज उधर
तो कल इधर भी आ जाएगी,
ये मौसम की तरह रुख़ बदलती है
तुम किसी पर गिराओगे
तुम पर भी एक दिन गिर जाएगी
ज़िंदगी को जैसे देखोगे
वो वैसे ही दिख जाएगी ..............
Comments
Post a Comment