पूजे नौ देवी या सिर्फ़ नारी का रखे मान.... बात छोटी है पर सच्ची है
नवरत्रों में पूजा भले ही ना करें
पर करें हर साँस मे नारी का सम्मान,
कलयुग में उस युग को फिर लेकर आएँ
जहाँ माँ के आशीर्वाद पर इतरता था इंसान,
पूजे नौ देवी
या सिर्फ़ नारी का रखे मान....
बात छोटी है
पर सच्ची है
पत्थर की मूर्ति को छोड़
माँ के दिल में झाँक कर देखो
माँ बहुत रोती है
ख़ौफ़ में हर बच्ची है..........
नवत्रो की हार्दिक शुभ कामनाएँ
पर करें हर साँस मे नारी का सम्मान,
कलयुग में उस युग को फिर लेकर आएँ
जहाँ माँ के आशीर्वाद पर इतरता था इंसान,
पूजे नौ देवी
या सिर्फ़ नारी का रखे मान....
बात छोटी है
पर सच्ची है
पत्थर की मूर्ति को छोड़
माँ के दिल में झाँक कर देखो
माँ बहुत रोती है
ख़ौफ़ में हर बच्ची है..........
नवत्रो की हार्दिक शुभ कामनाएँ
sonalinirmit
Comments
Post a Comment