ज़िन्दगी हर हाल में खूबसूरत ही है इस बात को गले लगा हर वक़्त बिता लेता हूँ ............
यूँ ही नहीं मंज़िलों को पा लेता हूँ
कभी उठता हूँ
तो कभी सिर झुका लेता हूँ
कभी जीत का जशन
तो कभी हार को गले लगा लेता हूँ
ज़िन्दगी हर हाल में खूबसूरत ही है
इस बात को गले लगा
हर वक़्त बिता लेता हूँ ............
कभी उठता हूँ
तो कभी सिर झुका लेता हूँ
कभी जीत का जशन
तो कभी हार को गले लगा लेता हूँ
ज़िन्दगी हर हाल में खूबसूरत ही है
इस बात को गले लगा
हर वक़्त बिता लेता हूँ ............
Comments
Post a Comment