हम तो महोब्बत में उनकी कुछ इस तरह लुट गए हैं
हम तो महोब्बत में उनकी
कुछ इस तरह लुट गए हैं
कोई पता पूछे हमारा तो नाम उनका ही निकलता हैं
कोई हाल पूछे हमारा
तो तस्वीर उनकी दिखा देते हैं,
कोई बात करना चाहे तो
अफ़साने उनके सुना देते हैं,
अब कोई पागल समझे या दीवाना.......
फरक पड़ता नहीं
बस नज़र उनकी हम पर टिकी रहे
वरना दिल ये हमारा धड़कता नहीं................
कुछ इस तरह लुट गए हैं
कोई पता पूछे हमारा तो नाम उनका ही निकलता हैं
कोई हाल पूछे हमारा
तो तस्वीर उनकी दिखा देते हैं,
कोई बात करना चाहे तो
अफ़साने उनके सुना देते हैं,
अब कोई पागल समझे या दीवाना.......
फरक पड़ता नहीं
बस नज़र उनकी हम पर टिकी रहे
वरना दिल ये हमारा धड़कता नहीं................
Comments
Post a Comment