दोस्तों को शान में कुछ कहना चाहती हूँ

दोस्तों को शान में
कुछ कहना चाहती हूँ
तुम्हारा साथ है
तो मैं जीना चाहती हूँ ,
लगता है ज़िंदगी खूबसूरत थी
तुम्हारे बिना भी
पर उस खूबसूरती का एहसास
मैं तुम्हारे वजूद से ही पाती हूँ ,
सब कुछ वही था
कुछ बदला भी नही था
पर चाहिए थी जो खिलखिलाती हुई शामे
वो तुम्हारे साथ ही सजाती हूँ ,
ये तो कुछ भी नही दोस्तों
मैं तुम्हारी शान में बहुत कुछ कहना चाहती हूँ ...

Comments