ये बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी ???
रोज़ रोज़ हैवनगी बढ़ती जा रही है
दुनियाँ बस उन्हें अख़बारों में पढ़ती जा रही है ,
कब -कौन कहाँ- कैसे- कोई कदम उठाएगा
जाने ये हैवानगी का सिलसिला कब रुक पाएगा ,
ये .......बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी???
कब कोई इस मुद्दे पर ज़माने की ईंट से ईंट बज़ाएगा?
ये बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी ???
जाने वो वक़्त कब आएगा................
दुनियाँ बस उन्हें अख़बारों में पढ़ती जा रही है ,
कब -कौन कहाँ- कैसे- कोई कदम उठाएगा
जाने ये हैवानगी का सिलसिला कब रुक पाएगा ,
ये .......बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी???
कब कोई इस मुद्दे पर ज़माने की ईंट से ईंट बज़ाएगा?
ये बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी ???
जाने वो वक़्त कब आएगा................
Comments
Post a Comment