एक दिन गुस्से में मैं , माँ से यूही कह गया
एक दिन गुस्से में मैं , माँ से यूही कह गया
कि तू मुझे समझती नही ,
माँ चुप खड़ी मेरी सारी बात सुनती रही
माँ से जवाब ना मिलने पर
मैने ही पूछा
तुम चुप क्यों हो ?
माँ मुस्कुरा कर बोली
मैं चुप इसलिए हूँ
क्योंकि मैं तुझे समझती हूँ ............
Comments
Post a Comment