तुम्हें खुश देख कर मैं खुश हूँ तुमसे दूर रह कर
तुम्हें खुश देख कर
मैं खुश हूँ तुमसे दूर रह कर
तुम्हें तक्लीफ हो वो मुझे गवारा नही
मैने परिस्थिति को स्वीकार लिया
ना शिकवा केरूँगा अब कभी ,
कि तुमने मुझे पुकारा नही
बस याद रखना कि कोई दिन
हमारा तुम्हे याद करे बिना हमने गुज़ारा नही ,
तुम्हारा सहारा नही
तो अब किसी और का भी चाहिए नही ........
मैं खुश हूँ तुमसे दूर रह कर
तुम्हें तक्लीफ हो वो मुझे गवारा नही
मैने परिस्थिति को स्वीकार लिया
ना शिकवा केरूँगा अब कभी ,
कि तुमने मुझे पुकारा नही
बस याद रखना कि कोई दिन
हमारा तुम्हे याद करे बिना हमने गुज़ारा नही ,
तुम्हारा सहारा नही
तो अब किसी और का भी चाहिए नही ........
Comments
Post a Comment