उसके एहसास में मैने खुद को पाया

उसके एहसास में मैने खुद को पाया
उसकी बातों में खिलखिलता था मेरा साया ,
आज भी उसको पता है कि
मुझे क्या पसंद है
उल्टी सीधी mail भेज कर तंग करता है
क्योकि मेरा पढ़ाई में हाथ तंग है ,
मैं ज़िद करती थी तो
बच्पन में मेरे खिलोने तोड़ जाता
आज बिन कहे मेरी पसंद की चीज़ मेरे लए छोड़ जाता ,
बच्पन मैं कितना झघड़ ता फिर बात भी नही करता था
आज रोज़ बहाने से बात करलेता है
ना मिलूं तो video call कर मुझे देख लेता है ,
घूर कर आँखों से पूछता है
अगर मेरा चेहरा उदास होता है
बच्पन की तरह आज भी
वो मेरे साथ होता आयी ,
वो सचता है कि शायद मैं उसके प्यार करने के अंदाज़ को समझती नही
उसे क्या पता उसके सिवा कोई और मुझे इतना समझता ही नही ,
इशारा नही एक दुरे को दिल से याद करने की देरी है
भरी महफ़िल में वो कहता है
वो पगली से बहन मेरी है ,
भाई बहन के इस रिश्ते को कभी किसी की ना लगे नज़र ........
यूँ ही बीती यादों संग
नया बनता जाए सफ़र .................




Comments

Popular posts from this blog

ग़लत फैमिय|

THINK POSITIVE