गुरु एक सागर है
गुरु एक सागर है
जिसमें डुबकी लगा
व्यवहार जीवन अपना
सीख लें,
मन में बसा
तो संसार के सभी सुख अपने
संतुष्ट रहेंगें सपने,
कदमों को मिलेगी कामयाबी
गुरु की कृपा में छिपी है वो चाबी
मार्ग दर्शन कराया
जीवन हुआ सफल
जबसे ली गुरु की छाया
जिसमें डुबकी लगा
व्यवहार जीवन अपना
सीख लें,
मन में बसा
तो संसार के सभी सुख अपने
संतुष्ट रहेंगें सपने,
कदमों को मिलेगी कामयाबी
गुरु की कृपा में छिपी है वो चाबी
मार्ग दर्शन कराया
जीवन हुआ सफल
जबसे ली गुरु की छाया
Comments
Post a Comment