मेरे प्रभु मुझे पर कृपा करो

मेरे प्रभु मुझे पर कृपा करो
इस भक्त की ओर दया करो,
तू मुझमें रहे में तुझमें रहूँ
हर हाल में नाम तेरा जपता रहूँ,
पूरब में हूँ चाहे पश्चिम में
नज़रो में ध्यान बस तेरा ही हो
मंज़िलों पर निडर चलता रहूँ
जिस नगर में बसु
वहाँ बसेरा तेरा ही हो,
फूलों पर चलूं या काँटों पर
कदम मेरे ये कभी ना हिले
चाहे भीड़ में हूँ या एकांत में
समक्ष मेरे सदा तू ही मिले........
जय श्री कृष्णा

Comments