ज़िंदगी से शिकायते नही रखी हमने सोचा जो मिला वो भला ,
ज़िंदगी से शिकायते नही रखी हमने
सोचा जो मिला वो भला ,
पर इसका मतलब ये नही
कि हमें गम ही ना मिला ,
हमें एहसास देर से हुआ
की ज़माना हमसे जलता रहा ये सोच कर की
ये क्या किस्मत लेकर पला,
आज मन कहता है...............
गम मे मुस्कुराना हमारे लिए मुश्किल था,
गम दिखना आसान
दुनिया कैसी है
मैं समझ ना पाया नादान
सोचा जो मिला वो भला ,
पर इसका मतलब ये नही
कि हमें गम ही ना मिला ,
हमें एहसास देर से हुआ
की ज़माना हमसे जलता रहा ये सोच कर की
ये क्या किस्मत लेकर पला,
आज मन कहता है...............
गम मे मुस्कुराना हमारे लिए मुश्किल था,
गम दिखना आसान
दुनिया कैसी है
मैं समझ ना पाया नादान
Comments
Post a Comment