आज किताबें पढ़ कर ख़ाते है
नादान शब्दों में आसमान
छूँ लेते थे
चाँद किताबें क्या पढ़ीं
मंज़िलें आसमान की उँचाइयाँ नापने लगी
यूँ ही कुछ भी खा लेते थे तब
पच जाता था सब
आज किताबें पढ़ कर ख़ाते
है
फिर भी बीमारियों से झूझ जाते हैं,
मुस्कुराहट सच्ची थी
आँसू भी सच्ची थे,
नादान शब्दों में कहें तो
जैसे थे वैसे ही दिखते थे,
आज चाँद किताबें क्या पढ़ ली
खुशी के पीछे गम छुपाए फिरते हैं
और गम का इज़हार करना चाहें तो
सच्चा यार ढूँढते फिरते हैं
छूँ लेते थे
चाँद किताबें क्या पढ़ीं
मंज़िलें आसमान की उँचाइयाँ नापने लगी
यूँ ही कुछ भी खा लेते थे तब
पच जाता था सब
आज किताबें पढ़ कर ख़ाते
है
फिर भी बीमारियों से झूझ जाते हैं,
मुस्कुराहट सच्ची थी
आँसू भी सच्ची थे,
नादान शब्दों में कहें तो
जैसे थे वैसे ही दिखते थे,
आज चाँद किताबें क्या पढ़ ली
खुशी के पीछे गम छुपाए फिरते हैं
और गम का इज़हार करना चाहें तो
सच्चा यार ढूँढते फिरते हैं
Comments
Post a Comment