ओम नमः शिवाय
आँखों में आँसू नही
मगर दिल में उदासी है
नज़ाने खुशी किस घड़ी की पियासी है ,
हर वक़्त सोच.... अजीब- अजीब से ख्यालों से मुलाकात करवाती है
जो सच नही उस पर यकीन करवाती है
फिर अपनो को खोने का डर सताता है
शुक्र है भगवान के उस नाम का .....जो
विश्वास को भेज हिम्मत बाँध जाता है
ओम नमः शिवाय
Comments
Post a Comment