झूमें ये जीया घर आ रहें है पिया,
झूमें ये जीया
घर आ रहें है पिया,
जीवन के सारे रंग
खिल जाएँगे ,
बाते ये मन की जाने ये पक्षी
महकाए आँगन
नाचे सब सखी,
उनके लए मैने
हर लम्हा सिया
आज मेरे पिया
मुझे मिल जाएँगे,
बोले ये सुई
आरज़ू पूरी हुई
आँगन में चरण
कमल आएँगे ,
होगी फूलों की वर्षा
गूँजे हर दिशा
उनके आने से पहले
महके है फ़िज़ा,
झूमें ये जिया
घर आ रहे पिया
जीवन के सारे रंग खिल जाएँगे
घर आ रहें है पिया,
जीवन के सारे रंग
खिल जाएँगे ,
बाते ये मन की जाने ये पक्षी
महकाए आँगन
नाचे सब सखी,
उनके लए मैने
हर लम्हा सिया
आज मेरे पिया
मुझे मिल जाएँगे,
बोले ये सुई
आरज़ू पूरी हुई
आँगन में चरण
कमल आएँगे ,
होगी फूलों की वर्षा
गूँजे हर दिशा
उनके आने से पहले
महके है फ़िज़ा,
झूमें ये जिया
घर आ रहे पिया
जीवन के सारे रंग खिल जाएँगे
Comments
Post a Comment