मैं तुझे इतना चाहूँ
मैं तुझे इतना चाहूँ
कि देख आसमाँ झुक जाए
तुझे मेरे सिवा कोई ना देख सके
तू मेरे प्यार में इस कदर डूब जाए ,
जहाँ तक महके फ़िज़ा
खुश्बू तेरी ही उड़े,
तेरे दिल से निकली हर मुराद
खुदा पूरी करे,
मेरा हर जन्म
तेरे नाम हो सनम,
तुझे प्यार करते करते
मेरा हर जन्म कटे .............
कि देख आसमाँ झुक जाए
तुझे मेरे सिवा कोई ना देख सके
तू मेरे प्यार में इस कदर डूब जाए ,
जहाँ तक महके फ़िज़ा
खुश्बू तेरी ही उड़े,
तेरे दिल से निकली हर मुराद
खुदा पूरी करे,
मेरा हर जन्म
तेरे नाम हो सनम,
तुझे प्यार करते करते
मेरा हर जन्म कटे .............
Comments
Post a Comment