जो अभी झुकी नही डाली
जो अभी झुकी नही
डाली
मैं उसका हूँ
माली
मैं और कोई नही
वही हूँ
जिसने तुम्हे
भीड़ में चलना सिखाया………
जिसको तुमने
एकेलेपन से मिलवाया,
पर मैं आज भी
तुम्हारे लए कुछ भी कर सकता हूँ,
बस आज़माना मत
आज़मालो अगर
....तो बाद में पछताना मत
तुम्हारा पिता
Comments
Post a Comment