मेरी खामोशी

                            मेरी     खामोशी
खामोश हूँ
गुनेहगर नही
मैं पियार कर सकता हूँ
व्यापार नहीं,
रिश्तों की एहमियाद समझता हूँ
इसलिए उन्हें सिर - आँखों पर रखता हूँ,
दुख ये है
कि , कोई मेरी खामोशी को पढ़ नहीं सका
और
मुझे सिवा इन रिश्तों के कभी कोई नही दिखा....








Comments

Popular posts from this blog

अब समझ आया जंग और लड़ाई में फ़र्क क्या होता है जंग खुद से होती है और लड़ाई अपनो से...... शायद इसलिए मैं जंग तो जीत आया पर लड़ाई में हार गया ..............