चुन दिया उन सवालों को हमने
चुन दिया उन सवालों को हमने
दीवारों में आज
नही मिलते थे ढूंड ने पर भी जिनके जवाब
घुल रही थी जिसके बोझ से
एक लड़की हूँ.......कुछ पल को
दूर हो गई थी इस सोच से
खुद को खुद से फिर आज़ाद कर लिया
ज़िंदगी के कुछ पॅलो से
खुद ही हिसाब कर लिया
दीवारों में आज
नही मिलते थे ढूंड ने पर भी जिनके जवाब
घुल रही थी जिसके बोझ से
एक लड़की हूँ.......कुछ पल को
दूर हो गई थी इस सोच से
खुद को खुद से फिर आज़ाद कर लिया
ज़िंदगी के कुछ पॅलो से
खुद ही हिसाब कर लिया
Comments
Post a Comment