मुझे खुद से मिलवाने के लिया तेरा शुक्रिया

मुझे खुद से मिलवाने के लिया तेरा शुक्रिया
किस तरह अदा कारू
मैं तो अधूरी जी रही थी
सपनो को सिर्फ़ सी रही थी
तुमने उनमें पंख लगा दिए
मैनें सिर्फ़ सपने सजाए थे
तुमने उन्हें आसमान छुआ दिए...

Comments