कहाँ कहाँ घूम रहा हूँ
कहाँ कहाँ घूम रहा हूँ
दर बदर तुझे ढूड़ रहा हूँ
हर एक तिनके से ......भी तेरी खबर माँग
गवाह है सूरज ...और चाँद,
खामोशियाँ तोड़ दे
गुज़ारिश है तुझसे
इस रास्ते को छोड़ दे.........
लौट आ मैं तेरे इंतज़ार मैं बैठा हूँ
जैसा भी हूँ ....मुझे पता है
तेरे दिल में मैं ही रहता हूँ
दर बदर तुझे ढूड़ रहा हूँ
हर एक तिनके से ......भी तेरी खबर माँग
गवाह है सूरज ...और चाँद,
खामोशियाँ तोड़ दे
गुज़ारिश है तुझसे
इस रास्ते को छोड़ दे.........
लौट आ मैं तेरे इंतज़ार मैं बैठा हूँ
जैसा भी हूँ ....मुझे पता है
तेरे दिल में मैं ही रहता हूँ
Comments
Post a Comment