बाप ने लाड़ में नाबालिक बेटे को गाड़ी थमा दी
क्या सही है क्या ग़लत है मैं नही जानती
बस मैं इतना जानती हूँ ..........
बाप ने लाड़ में नाबालिक बेटे को गाड़ी थमा दी
बेटे ने राह चलते इंसान की ज़िंदगी मिटा दी.......
लाहपरवाह कौन है या कौन था
ये सब बेकार की बातें है
उन माँ बाप से पूछो
जिनकी आँखों मैं अब सिर्फ़ आँसू आते हैं........
बस मैं इतना जानती हूँ ..........
बाप ने लाड़ में नाबालिक बेटे को गाड़ी थमा दी
बेटे ने राह चलते इंसान की ज़िंदगी मिटा दी.......
लाहपरवाह कौन है या कौन था
ये सब बेकार की बातें है
उन माँ बाप से पूछो
जिनकी आँखों मैं अब सिर्फ़ आँसू आते हैं........
Comments
Post a Comment