ज़िंदगी एक इतेफ़ाक है
ज़िंदगी एक इतेफ़ाक है
यूँ कह लो एक मज़ाक है,
कभी वफा देता है
कभी बेवफा देता है,
तो कभी जगा देता है
कभी सुला देता है,
क्यूँ हम इसके हाथो कट्पुतली बन नाचते हैं
आख़िर हम सब कुछ इससे ही क्यूँ चाहते है,
यूँ कह लो एक मज़ाक है,
कभी वफा देता है
कभी बेवफा देता है,
तो कभी जगा देता है
कभी सुला देता है,
क्यूँ हम इसके हाथो कट्पुतली बन नाचते हैं
आख़िर हम सब कुछ इससे ही क्यूँ चाहते है,
Comments
Post a Comment