ज़रूरी नहीं सीखना सब कुछ
ज़रूरी नहीं सीखना सब कुछ
ज़रूरी है सब कुछ सीखने की चाह,
ज़रूरी नहीं हो सब कुछ हासिल
ज़रूरी है खुद को बनाना काबिल,
ज़रूरी नही हो हज़ारो हाथ
ज़रूरी है ज़रूरत पर देना साथ,
ज़रूरी नही कुछ साबित कर दिखलाना
ज़रूरी है भटके हुए को रास्ता दिखलाना,
ज़रूरी नहीं इच्छाओं को दबाना
ज़रूरी है इच्छाओं की सीमा बनाना,
ज़रूरी क्या है क्या नहीं
कौन सोचता है
पर ज़रूरी है इसपर विचार करना
ज़रूरी है वास्तविकता को स्वीकार करना........
Comments
Post a Comment